×

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में पहुंचकर Chetan Sakaria, बोले- बहुत कुछ सीखा

राजस्थान रॉयल्स पिछले साल ही चेतेन सकारिया की पहली आईपीएल फ्रैंचाइजी बनी थी. उसने इस तेज गेंदबाज को अपने सभी 14 मैच खेलने का अवसर प्रदान किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 14, 2022 3:37 PM IST

आईपीएल में पिछले साल पहली बार शिरकत करने वाले लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) इस बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खेमे में पहुंच गए हैं. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को पिछली बार राजस्थान रॉयल्स में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में अपने पदार्पण का मौका मिला था. तब इस लेफ्टआर्म तेज गेंदबाज ने 1 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने एक सीजन में आईपीएल में कुल 14 विकेट लेकर फ्रैंचाइजियों को यह भरोसा दिला दिया है कि वह बड़े स्तर पर खेलने को तैयार हैं.

उनके इसी विश्वास का नतीजा है कि चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) को दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल 4.2 करोड़ रुपये में अपने नाम किया है. सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि उनके साथ रहकर उन्हें इस खेल की और भी बारिकियों को सीखने का मौका मिला.

23 वर्षीय सकारिया ने सोशलमीडिया कू ऐप पर लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ आईपीएल का एक सीजन मेरे लिए एक बड़ा अवसर था, जिसमें मुझे सीखने में मदद मिली. मैं अपने सभी साथियों और आरआर के सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘फ्रैंचाइजी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया उसके लिए हमेशा उनका आभारी हूं. उनके निरंतर समर्थन के लिए जुबीन सर और रॉमी सर को धन्यवाद देना चाहता हूं. अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ नए अध्याय की शुरुआत का समय है.’

राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पहले ही सीजन में अपने सभी 14 लीग मैच खेलने का अवसर दिया था. हालांकि यह टीम बीते सीजन अपना अभियान प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाई.

इस बार आईपीएल की शुरुआत 27 मार्च से होने की उम्मीद है, जल्दी ही इसके शेड्यूल का ऐलान हो जाएगा. इस बार इस लीग में 8 की बजाए 10 टीमें भाग लेंगी.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)