×

हार्ट सर्जरी के चलते न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर Chris Cairns के पैरों में हुआ लकवा

हाल ही में सिडनी के एक हॉस्पिटल में क्रिस क्रेंस के दिल की सर्जरी की गई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 27, 2021 11:52 AM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) के स्वास्थ्य के लिहाज से मौजूदा दौर काफी मुश्किल भरा बीत रहा है. हाल ही में उन्हें इमर्जेंसी हालात में दिल की एक मुख्य सर्जरी के लिए सिडनी के एक अस्पताल में ले जाया गया था. यहां वह कई दिनों तक आईसीयू (लाइफ स्पोर्ट) पर थे. बीते सप्ताह वह आईसीयू से बाहर (Chris Cairns Health Update) आ गए और अपने परिवार से बातचीत करने लगे थे. अब क्रेन्स ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अपने घर लौट आए हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी कुछ और समय लगेगा.

मालूम चला है कि जब इस पूर्व ऑलराउंडर के हार्ट की यह मुख्य सर्जरी की गई तो उस दौरान उनकी रीढ़ में एक स्ट्रोक हुआ, जिसके चलते उनके दोनों पैरों को लकवा मार गया. फिलहाल वह गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रिहैबलिटेशन के लिए समय गुजारना होगा.

क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) के वकील एरॉन लॉयड (Aaron Lloyd) ने एक वक्त्वय जारी कर इस पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. लॉयड ने मीडिया को बताया कि क्रिस क्रेन्स का परिवार उनके फैन्स की ओर से मिल रहे समर्थन के प्रति आभार जताता है और समय-समय पर या जब भी जरूरी समझा जाएगा तो वह क्रिस क्रेन्स की सेहत से जुड़े अपडेट मीडिया को मुहैया कराते रहेंगे.

बता दें करीब तीन सप्ताह पहले जब दुनिया को यह पता चला था कि इस पूर्व क्रिकेटर की हृदय की धमनी की अंदरुनी सतह फट गई थी, जिसके चलते उन्हें गंभीर हालात में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इससे सभी हैरान रह गए थे और इस क्रिकेटर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने लगे.

TRENDING NOW

बता दें 51 वर्षीय क्रेन्स क्रिस क्रेन्स अपनी पत्नी मेलेनी क्रेन्स और बच्चो के साथ बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 17 सालों (1989 से 2006 तक) तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह अपने दौर में दांए हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज रहे हैं.