×

Chris Gayle Retirement Plan: क्रिस गेल ने किया रिटायरमेंट प्‍लान का खुलासा, विंडीज को WC जिताने तक खेलता रहूंगा

Chris Gayle Retirement Plan: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे किए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 13, 2021 2:12 PM IST

Chris Gayle Retirement Date: वेस्‍टइंडीज के स्‍टार बल्‍लेबाज क्रिस गेल 42 साल के होने वाले हैं. इस उम्र में भी खेल के मैदान पर उनका जलवा जारी है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 38 गेंदों पर 67 रन की पारी खेल टीम को 3-0 से सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने वाले क्रिस गेल ने अपनी उम्र और रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की.

क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट के इतिहास में 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्‍होंने कहा, “मैं जल्‍द ही 42 साल का होने वाला हूं. आप सभी को खुशी होनी चाहिए कि मैं अभी भी खेल रहा हूं. मेरा असली लक्ष्‍य विश्‍व कप है. मैं उम्‍मीद करता हूं कि मैं विश्‍व कप जीतने तक खेल पाऊंगा.”

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कहा, “ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बहुत से खिलाड़ खो दिए और वो अपनी टीम को दोबारा से तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं. वर्ल्‍ड कप काफी नजदीक है. ऐसे में ये उनके लिए अच्‍छा टेस्‍ट होने वाला है.”

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के तमाम बड़े नाम वेस्‍टइंडीज दौरे पर नहीं आए हैं. स्‍टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्कस स्‍टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं है.

TRENDING NOW

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आगे कहा, “ये मैच जीतना अन्‍य मैचों की तरह ही है. हमारे पास हमार टॉप बल्‍लेबाजी क्रम नहीं था. जल्‍दी-जल्‍दी विकेट गिरने के बाद हमारे मध्‍यक्रम की पोल खुल गई. जीत का श्रेय हमारी टीम के गेंदबाजों को जाता है, उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया को खुलकर बल्‍लेबाजी करने ही नहीं दी.”