×

CSK vs MI Live Score IPL 2022: आज चेन्‍नई का खेल बिगाड़ने उतरेगी मुंबई की सेना

चेन्‍नई अभी भी प्‍लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. हालांकि टॉप-4 में जगह बनाने के लिए उन्‍हें अपने बाकी बचे तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगेण्‍ साथ ही अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 12, 2022 6:19 PM IST

CSK vs MI Live Score Indian Premier League 2022 आईपीएल अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है। 70 लीग मैचों में से 58 खेले जा चुके हैं। आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्‍टेडियम में 59वां मुकाबला खेला जाना है। मुंबई की टीम प्‍लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वो केवल सम्‍मान बचाने के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस सीजन अबतक 11 में से महज दो ही मुकाबले जीते हैं जबकि सात मैचों में उन्‍हें शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। मुंबई हालांकि टूर्नामेंट में बाकी बचे तीन मुकाबलों के दौरान कई फ्रेंचाइजी का खेल बिगाड़ सकती है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अगर आज मुंबई से हार जाती है तो उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद खत्‍म हो जाएगी। चेन्‍नई ने 11 में से चार मुकाबले जीते हैं। सभी तीन मैच जीतने के बाद भी उन्‍हें अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्‍क्‍वाड

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, हरि निशांत, एन जगदीसन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, केएम आसिफ, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना, भगत वर्मा.

मुंबई इंडियंस का स्‍क्‍वाड

TRENDING NOW

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, फैबियन एलन, बासिल थंपी, अनमोलप्रीत सिंह, संजय यादव, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस.