×

DC vs KKR Head to Head, IPL 2021, Qualifier-2: कोलकाता का दिल्‍ली पर रिकॉर्ड है शानदार, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े ?

DC vs KKR Head to Head, IPL 2021, Qualifier-2: कोलकाता और दिल्‍ली में से जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्‍नई के खिलाफ उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 12, 2021 4:57 PM IST

DC vs KKR Head to Head, IPL 2021, Qualifier-2: Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2021 के दूसरे क्‍वालीफायर मैच में जब दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगी तो दोनों ही टीम जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने का प्रयास करेंगी. हालांकि मुकाबला इतना आसान होने वाला नहीं है क्‍योंकि कागजों पर दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आती हैं.

टूर्नामेंट के दूसरे लेग के दौरान कोलकाता ने टूर्नामेंट में जबर्दस्‍त वापसी की है. शुबमन गिल और वेंकटेश अय्यर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते आ रहे हैं. वहीं, दिल्‍ली के ओपनर पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन भी इस वक्‍त शानदार फॉर्म में हैं. दिल्‍ली क्‍वालीफायर-1 में चेन्‍नई के हाथों परास्‍त होने के बाद क्‍वालीफायर-2 खेलेगी जबकि कोलकाता ने एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर को हराकर क्‍वालीफायर-2 में जगह बनाई है.

TRENDING NOW

दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा ही भारी नजर आता है. कोलकाता ने दिल्‍ली को 15 बार हराया है जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स केवल 11 बार ही जीत दर्ज कर पाई है. इस दौरान एक मैच टाई हो गया था जिसमें दिल्‍ली ने जीत दर्ज की थी. क्‍या दिल्‍ली की टीम बुधवार को अपने रिकॉर्ड में सुधार कर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी. ये तो वक्‍त ही बताएगा लेकिन एक बात तय है कि दूसरे क्‍वालीफायर के दौरान फैन्‍स को काफी मजा आने वाला है.