×

DC vs KKR: रिषभ पंत ने IPL सफर खत्‍म होने पर दिया भावुक संदेश, 'सभी खिलाड़ी असाधारण योद्धा'

DC vs KKR: रिषभ पंत की टीम को कोलकाता राइडर्स के खिलाफ बुधवार रात को करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 14, 2021 6:31 PM IST

IPL 2021, DC vs KKR: रिषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स का आईपीएल खिताब जीतने का सपना बुधवार देर रात कोलकाता नाइटराइडर्स से मिली हार के बाद चकनाचूर हो गया. पिछले साल ये फ्रेंचाइजी फाइनल तक पहुंची थी लेकिन इस बार क्‍वालीफायर-2 खेलने के बाद बाहर हो गई. टी20 को खिताब नहीं जिता पाने से भावुक पंत ने सोशल मीडिया के माध्‍मय से दिल्‍ली का समर्थन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

एक वक्‍त में ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की टीम असानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी लेकिन कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे ने मैच में जान फूंक दी. हालांकि अंतिम ओवर में राहुल  त्रिपाठी ने छक्‍का लगाकर कोलकाता को जलत दिलाई. रिषभ पंत ने कहा इस हार के बावजूद भी मुझे अपनी टीम पर गर्व है और साथ ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को ‘असाधारण योद्धा’ करार दिया.

IPL 2021, DC vs KKR: रिषभ पंत ने ट्वीट किया, ‘‘इस सीजन का समापन बीती रात निराशानजक रहा लेकिन मेरे लिये इस असाधारण योद्धाओं की टीम की अगुआई करने से ज्यादा गर्व का पल और कुछ नहीं हो सकता था. हमने पूरे सीजन में चुनौतियों का सामना किया, हम कुछ दिनों में थोड़े कमजोर भी रहे लेकिन हमने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया. ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मालिकों, प्रबंधन, स्टाफ और टीम के साथियों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे प्रशंसकों का मैं दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा. आप सभी ने यह सत्र विशेष बना दिया. हम अगले साल मजबूत वापसी करेंगे.’’