×

रिषभ पंत ने मानी गलती, बोले- बेहतर रणनीति और उस पर बेहतर अमल की कमी से गंवाया मैच

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान रिषभ पंत मुंबई के खिलाफ अहम मौकों पर सही निर्णय लेने से चूक गए. जिसके चलते मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 22, 2022 9:38 AM IST

मुंबई से नौ विकेट से हाकर दिल्‍ली की टीम प्‍लेऑफ से बाहर हो गई. खराब शुरुआत के बाद दिल्‍ली ने मुकाबले में वापसी की और मुंबई को 160 रनों का सम्‍मानजनक लक्ष्‍य दिया. हालांकि अहम मौके पर रिव्‍यू नहीं लेने और कप्‍तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) द्वारा टिम डेविड (Tim David) का कैच टपकाने के कारण यह मुकाबला हाथ से फिसल गया. रिषभ पंत ने मैच के बाद माना क‍ि दिल्‍ली को बेहतर रणनीति के साथ-साथ उसे बेहतर तरीके से अमल करने की जरूर थी. उन्‍होंने कहा कि यह मुद्दा दबाव वाले मैच का नहीं बल्कि बेहतर रणनीति की कमी और उसपर अमल से जुड़ा है.

क्‍यों नहीं लिया टिम डेविड के कैच पर DRS ?

टिम डेविड जब शून्‍य पर थे तब वो विकेट के पीछे रिषभ पंत द्वारा लपके गए थे. अंपयर ने आउट नहीं दिया. दिल्‍ली कैपिटल्‍स का पूरा खेमा असमंजस में रहा और रिव्‍यू नहीं लिया. रिषभ पंत ने इसपर मैच के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगा था कि गेंद बल्ले से लगी है लेकिन सर्कल में खड़े सभी लोग इसे लेकर आश्वस्त नहीं थी. मैने अन्‍य लोगों से पूछा कि क्या करना है और आखिर में रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.’’

‘हमने बेहतर स्थिति से पकड़ ढीली कर दी’

TRENDING NOW

रिषभ पंत ने हार स्‍वीकार करते हुए माना, ‘मुकाबले में अधिकांश समय हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन उस स्थिति में पहुंचकर हमने पकड़ ढीली कर दी. पूरे टूर्नामेंट में ऐसा होता आया है. बात दबाव की नहीं बल्कि रणनीति बेहतर होने और उस पर बेहतर अमल की है. पूरे टूर्नामेंट में इसकी कमी खली है. हमने अपनी गलतियों से सबक ले लिया है और अगले साल मजबूत टीम के रूप में वापिस आयेंगे.’’