×

DC vs SRH: पंत की कप्‍तानी में पहली बार खेलने उतरे अय्यर, ‘उसने मेरी बातों को सुना और माना भी’

श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने 67 रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 22, 2021 11:49 PM IST

Shreyas Iyer on Giving Delhi Capitals’ Captaincy to Rishabh Pant: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स जब आईपीएल 2021 में यूएई में अपने पहले मैच में मैदान में उतरी तो पूर्व कप्‍तान श्रेयस अय्यर और मौजूदा कप्‍तान रिषभ पंत एक साथ खेलते हुए नजर आए. ऐसे में सवाल ये था कि कहीं दोनों के बीच मनमुटाव या अहम का टकराव देखने को ना मिले. अय्यर ने मैच के बाद इस विषय पर खुलकर अपनी बात रखी.

हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 47 रन बनाए. कप्‍तान रिषभ पंत 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर उनके साथ ही नाबाद लौटे. दोनों के बीच 67 रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनी.

मैच के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स की हिन्‍दी कमेंट्री के पैनल से बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर से कप्‍तानी जाने और नए कप्‍तान रिषभ पंत से रिश्‍तों को लेकर बात की. इसपर अय्यर ने कहा, “इस सीजन की शुरुआत से ही रिषभ टीम को लीड कर रहा है. वो आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ है और सभी से बात करते हुए निर्णय ले रहा है. मै अब खेलने आया हूं तो रिषभ के साथ अपनी रणनीति शेयर कर रहा हूं. मुझे जो उसे बताना है वो तो मैं वैसे भी बताऊंगा ही लेकिन वो भी मेरी बात को अच्‍छे से समझ रहा है और उनपर काम भी हो रहा है.”

TRENDING NOW

श्रेयस अय्यर ने अपने आज के प्रदर्शन पर कहा, “मैं इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुआ था. उस वक्‍त भी मेरा प्रदर्शन अच्‍छा ही था. मैं उसकी लय को आगे लेकर बढ़ रहा हूं. उम्‍मीद करते हैं कि मेरी और रिषभ पंत की रणनीति टीम के लिए काम करेगी तो हम पहली बार खिताब पर कब्‍जा करेंगे.”