×

दिग्गज क्रिकेटर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, टीम को बड़ा झटका

श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब परेरा घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 26, 2022 6:51 PM IST

Dilruwan Perera announces retirement from international cricket: श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलरुवान परेरा (Dilruwan Perera) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. परेरा ने तीनों फॉर्मेट को छोड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे. दिलरुवान परेरा के फैसले को स्वीकार करते हुए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

साल 2007 में दिलरुवान परेरा ने किया था डेब्यू

दिलरुवान परेरा ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था. एकदिवसीय मैचों में, परेरा का औसत 31.46 था और उन्होंने इतने ही मैचों में 13 विकेट लिए, जबकि तीन टी20 आई में तीन विकेट झटके थे.

दिलरुवान परेरा ने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका

दिलरुवान परेरा ने 2014 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए. परेरा ने कुल मिलाकर 35.90 के औसत से अपने ऑफ-स्पिन के साथ 161 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उनका आखिरी टेस्ट भी पिछले साल जनवरी में इसी स्थान पर था.

TRENDING NOW

दिलरुवान परेरा ने 43 टेस्ट, 13 एकदिवसीय और तीन टी20 आई में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने सभी प्रारूपों में 1456 रन बनाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर 177 विकेट लिए.