×

कप्‍तान के तौर पर Ben Stokes बदलेंगे इंग्‍लैंड की किस्‍मत, पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने जताई उम्‍मीद

बेन स्‍टोक्‍स के लिए बतौर टेस्‍ट कप्‍तान पहली चुनौती दो जून से है, जहां उन्‍हें अपने घर पर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 2, 2022 7:40 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के नेतृत्‍व में बदलाव हुआ है. बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) अब टेस्‍ट फॉर्मेट में इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे. पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन स्‍टोक्‍स को अहम जिम्‍मेदारी मिलने से उत्‍साहित हैं. जो रूट लगातार कप्‍तान के तौर पर फ्लॉप हो रहे थे. यही वजह है कि बीते माह उन्‍हें इस जिम्‍मेदारी से मुक्‍त कर दिया गया था. अगले महीने न्‍यूजीलैंड की टीम इंग्‍लैंड का दौरा कर रही है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) के तहत तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी. स्‍टोक्‍स के लिए यह पहला असाइंगमेंट होगा.

बेन स्‍टोक्‍स बीते साल लंबे वक्‍त तक मानसिक थकान के चलते अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज के दौरान उन्‍होंने वापसी जरूर की लेकिन वो बल्‍ले और गेंद से कमाल दिखा पाने में विफल रहे थे.

माइकल आर्थटन ने कहा,  “बेन स्टोक्स को एक अलग दिशा में टीम को ले जाने का मौका मिला है.” आर्थटन ने आगे महसूस किया कि अगर पहले टेस्ट के लिए समय पर इंग्लैंड के साथ कोई कोच नहीं होता है, तो यह इंग्लैंड टीम के लिए कोई समस्या नहीं होगी, जो वर्तमान में दूसरे डब्ल्यूटीसी चक्र के अंक तालिका में सबसे नीचे है. अगर वहां कोई कोच नहीं है, तो बेन स्टोक्स जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में उनकी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर आर्थटन ने टिप्पणी की, “मुख्य कोच के लिए जिन उम्मीदवारों के बारे में बात की गई है, वे सभी बहुत अच्छे हैं. गैरी कर्स्टन एक बहुत अच्छे उम्मीदवार हैं और साइमन कैटिज भी अच्छे कोच हैं.”