This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
England vs India, 2nd Test: Virat Kohli का नया कारनामा, Mohammad Azharuddin के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
England vs India, 2nd Test: विराट कोहली भले ही 49 पारियों से शतक नहीं जड़ सके, लेकिन उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल किया है.
Written by India.com Staff
Last Updated on - August 15, 2021 9:22 PM IST

England vs India, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (Lord’s) में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से खास चमक नहीं बिखेर सके, लेकिन उन्होंने कमाल जरूर कर दिखाया. विराट कोहली ने पहली पारी में 42, जबकि दूसरी इनिंग में 20 रन बनाए. मतलब पूरे मैच में कुल 62 रन. इसी के साथ विराट कोहली ने मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की बराबरी कर ली. विराट कोहली साल 1990 के बाद लॉर्ड्स मैदान पर एक टेस्ट में 50 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं. कोहली से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में बतौर कप्तान लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 50+ रन बनाने का कारनामा किया था.
भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर 27 रन की मामूली लीड हासिल की. इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 105 रन बना लिए. अजिंक्य रहाणे 24 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. रहाणे ने 74 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं जबकि पुजारा ने 148 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
Tea at Lord’s ☕️
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane steady the ship for India.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/pDguKtK3Dm
— ICC (@ICC) August 15, 2021
भारत ने 78 रनों की लीड हासिल कर ली है, लेकिन उसके तीन अहम विकेट गिर चुके हैं. ये तीनों विकेट लंच से पहले गिरे थे. लंच के बाद पुजारा और रहाणे ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. आउट होने वालों में पहली पारी के शतकवीर लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) शामिल हैं.
TRENDING NOW
मार्क वुड ने रोहित और राहुल को आउट किया, जबकि सैम कर्रन ने कप्तान को आउट किया. बता दें कि चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम बन चुका है.