×

England vs India, 3rd Test: वाइफ से 65 दिनों बाद Suryakumar Yadav की मुलाकात, London की सड़क पर कपल ने किया जबरदस्त Dance

England vs India, 3rd Test: सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड में अपनी वाइफ देविशा शेट्टी से मिले. दोनों की 65 दिनों बाद मुलाकात हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 20, 2021 4:57 PM IST

England vs India, 3rd Test: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव श्रीलंका में थे, जहां उन्होंने टी20 डेब्यू किया. इसी साल वनडे और टी20 में पदार्पण के बाद अब सूर्यकुमार को टेस्ट फॉर्मेट में भी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का इंतजार है और इस सीरीज में उन्हें ‘गोल्डन चांस’ भी मिल सकता है.

इस बीच सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड में अपनी वाइफ देविशा शेट्टी से मिले. दोनों की 65 दिनों बाद मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों लंदन की सड़क पर डांस करते नजर आए. खुद सूर्यकुमार यादव ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.

सूर्यकुमार यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “65 दिनों बाद… लंदन की सड़क पर देविशा के साथ डांस”. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ फैंस ने इस कपल के डांस की तारीफ भी की है.

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई. यह लॉर्ड्स में टीम इंडिया की तीसरी टेस्ट जीत रही.

बुमराह और शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौंवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया.

TRENDING NOW

भारत की तेज चौकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अनुभवी इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने पांचवें और अंतिम दिन भारत को जीत दिलाई. इन गेंदबाजों ने मुकाबले के दौरान आपस में सभी 20 विकेट साझा किए. हालांकि सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला है.