×

England vs India, 4th Test: Rohit Sharma का बड़ा कारनामा, कोई भारतीय ना कर सका ऐसा

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 बाउंड्री भी शामिल थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 5, 2021 1:24 PM IST

England vs India, 4th Test: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंदन में चौथे टेस्ट मैच में शतक जड़ा. यहां दूसरी पारी में रोहित ने 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 बाउंड्री भी शामिल थी. इस पारी के साथ सलामी बल्लेबाज ने अनूठा कारनामा भी कर दिया. रोहित साल 2021 में एक हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

रोहित आखिरकार भारत के बाहर टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहे. रोहित के नाम अबतक विदेशी जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि नहीं थी.लेकिन उन्होंने समय रहते इसमें सुधार किया। वह इस सीरीज में भी मौके को गंवा रहे थे, लेकिन उन्होंने आखिरकार मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर इस काम को पूरा किया.

रोहित ने पहले अर्धशतक लगाया फिर खुद को स्थापित किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ने के लिए 145 गेंद लिए जो उनके करियर का काफी धीमा स्कोर था लेकिन बाद के 50 रन उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों पर बनाए.

बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की लीड हासिल की. इस पारी में ओले पोप ने 81, जबकि क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए.

TRENDING NOW

भारत ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जुटाए. राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए, तो रोहित ने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रन जोड़े. तीसरे दिन की समाप्ति तक रोहित और चेतेश्वर पुजारा (61) भी आउट हो गए. फिलहाल कप्तान विराट कोहली (22) और रवींद्र जडेजा (9) क्रीज नाबाद हैं.