×

England vs India, 4th Test: टीम इंडिया पर Ravi Shastri के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पड़ा असर, Vikram Rathour का खुलासा

England vs India, 4th Test: हेड कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसका असर टीम इंडिया पर भी पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 6, 2021 6:05 PM IST

England vs India, 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अब वह 10 दिन तक पृथकवास में रहेंगे. इसका साफ मतलब है कि शास्त्री मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में टीम से बाहर रहेंगे. दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबला 10 सितंबर से खेला जाना है. रवि शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसका असर टीम इंडिया पर भी पड़ा. खुद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने इसका खुलासा किया है.शास्त्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भरत अरुण और आर श्रीधर को आईसोलेट किया गया था. विक्रम राठौड़ ने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जब पता चला कि टीम के कोच रवि शास्त्री का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है, तो टीम कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई थी.

राठौड़ ने कहा, “जाहिर है कि हमने इन्हें मिस किया. शास्त्री भाई, अरुण और श्रीधर काफी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्होंने पिछले 5-6 वर्षो में काफी अच्छा किया है. टीम के बेहतर करने में इनका अहम योगदान है. यह सच है कि वे यहां नहीं हैं, जिस कारण सुबह थोड़ा इसका प्रभाव पड़ा. हमने यह फैसला किया कि जो हमारे हाथ में हैं हम लोग उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे.”

उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से लड़कों ने ज्यादा प्रभावित नहीं होकर अच्छा किया क्योंकि इस मामले से विचलित होने की संभावना थी. लेकिन श्रेय इन खिलाड़ियों को जाना चाहिए, जिस तरह इन्होंने खुद को नियंत्रित किया. हम एक टीम के रूप में खेले.”

बता दें कि टीम के सदस्य शनिवार की शाम और रविवार की सुबह कराए गए दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. सहयोगी स्टाफ और सभी खिलाड़ियों को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं.

TRENDING NOW

ऐसी संभावना है कि शास्त्री टीम होटल में उनकी किताब के विमोचन के मौके पर संक्रमण के शिकार हो गए क्योंकि उसमें बाहरी मेहमान भी आए थे. वहां पटेल, आर श्रीधर और भरत अरुण भी उसमें मौजूद थे.