×

England Women vs India Women, 3rd T20I: Danielle Wyatt ने दिलाई इंग्लैंड को जीत, भारत ने गंवाई लगातार चौथी सीरीज

ENGW vs INDW, 3rd T20I: सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 15, 2021 10:58 AM IST

England Women vs India Women, 3rd T20I: इंग्लैंड की महिला टीम ने 14 जुलाई को काउंटी ग्राउंड (County Ground, Chelmsford) में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम को एक दिवसीय शृंखला में भी 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम सीमित ओवरों की लगातार चार शृंखलाएं गंवा चुकी हैं. इससे पहले स्वदेश में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय और टी20 दोनों सीरीज गंवाई थी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 70 रन की पारी से छह विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मंधाना ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत (26 गेंद में 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की. युवा रिचा घोष ने भी 13 गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

इंग्लैंड ने वायट (नाबाद 89 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने पिछले मैच में 148 रन के स्कोर का बचाव किया था लेकिन वायट ने इस बार भारतीय स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर नैट स्किवर ने वायट का अच्छा साथ निभाते हुए 36 गेंद में 42 रन की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े. स्किवर ने इससे पहले चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट चटकाया. वायट ने अपनी पारी के दौरान भारतीय स्पिनरों राधा यादव (चार ओवर में 37 रन पर कोई विकेट नहीं) और पूनम यादव (चार ओवर में 32 रन पर कोई विकेट नहीं) को निशाने पर रखा.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में सीमित ओवरों की दोनों शृंखला हारने के बाद यहां भी दोनों सीरीज गंवाना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है जो अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 50 ओवर के विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उन्हें पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट भी खेलना है.