×

टीवी शो में Imam Ul Haq को महिला ने किया प्रपोज, क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब, Watch VIDEO

इमाम उल हक ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट के माध्‍यम से श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 12, 2022 9:25 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने पांच साल पहले अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. इन पांच सालों में एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियां खेलने के बाद इमाम पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय टीम का अहम हिस्‍सा बन गए. सोशल मीडिया पर इस वक्‍त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला इमाम को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही हैं. टीवी शो के दौरान अचानक इतने लोगों के बीच मिले शादी के प्रस्‍ताव से इमाम शर्मा गए.

दरअसल, इमाम उल हक पाकिस्‍तान के एक कमेडी शो – ‘हंसना मना है’ का हिस्‍सा बनने गए थे. इसी बीच माइक हाथ में आने पर एक महिला ने इमाम से कहा, “क्‍या आप मुझसे शादी करोगे.” इमाम ने भी शायद इस प्रकार का सवाल फैन्‍स की तरफ से आने की उम्‍मीद नहीं की होगी. यही वहज है कि वो महिला से बचते हुए और शर्माते हुए नजर आए. उन्‍होंने पहले कहा, “इसपर मैं अब क्‍या कह सकता हूं.”

TRENDING NOW

महिला ने कहा कि प्‍लीज आप मुझे निराश ना करें. इसपर इमाम ने कहा, “इसके लिए आपको मेरी मां से बात करनी होगी.” महिला ने कहा कि पहले आप हां कर दीजिए उसके बाद वो इस विषय में किसी से भी बात करने के लिए तैयार है. इमाम उल हक ने साल 2017 में वनडे क्रिकेट के माध्‍यम से श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.