×

राशिद ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मुझे मिलर पर अधिक गर्व है, जानें हार्दिक ने फाइनल में पहुंच कर क्‍यों कहा ऐसा ?

हार्दिक पांड्या ने मैच में डेविड मिलर के साथ मिलकर 106 रनों की अटूट साझेदारी बनाई। जिसके दम पर राजस्‍थान 189 रन का लक्ष्‍य देने के बावजूद हार गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 25, 2022 9:17 AM IST

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (GT vs RR Highlights) ने मंगलवार रात हाई स्‍कोरिंग मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से मात दी. इसके साथ ही वो मौजूदा सीजन में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. राजस्‍थान के पास अब भी क्‍वालीफायर-2 के माध्‍यम से फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका है. टूर्नामेंट के शुरू से ही टेबल टॉपर के रूप में उभर कर सामने आई गुजरात की टीम ने अपने डेब्‍यू सीजन में ही कमाल कर दिया है. मैच के बाद हार्दिक ने कहा टीम में चुने गए सभी 23 खिलाड़ी एक दूसरे से अलग हैं और योगदान दे रहे हैं.

जोस बटलर (Jos Buttler) की 56 गेंदों पर 89 रनों की पारी के दम पर राजस्‍थान की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए गुजरात को टीम के लिए 189 रनों का लक्ष्‍य दिया था. जवाब में हार्दिक और मिलरी के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रनों की अटूट साझेदारी बनी. मिलर ने 38 गेंदों पर 68 रन बनाए. हार्दिक के बल्‍ले से 27 गेंदों पर 40 रन आए.

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि टीम में शामिल सभी 23 खिलाड़ी अलग हैं. वे सभी अलग तरह की चीजें मुकाबले में लेकर आते हैं. मैंने मिलर से सिर्फ इतना कहा कि अगर आपके आसपास अच्छे लोग हैं तो आपको अच्छी चीजें मिलती हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख सकता हूं कि जो खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हैं वे भी चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. राशिद ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मुझे मिलर पर अधिक गर्व है. मैंने उसे कहा कि खेल का सम्मान करना चाहिए. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमने गलती कर दी थी और यहां चाहते थे कि खेल का सम्मान करें. हम दोनों ही मैच को खत्म करना चाहते थे.’’

TRENDING NOW

रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने कहा कि वह स्कोर से खुश थे लेकिन मैच में टॉस की भूमिका अहम रही. उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर से खुश था. विकेट पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं थी. गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, पावरप्ले में स्विंग मिल रही थी. कुछ गेंद रुककर आ रही थी और उछाल भी समान नहीं था. भाग्यशाली था कि पावरप्ले में कुछ रन बना पाया. इस तरह के हालात में यह स्कोर शानदार था.’’