×

ICC Meeting में हुए हैं ये बड़े फैसले, ग्रेग बार्कले के बाद होगा नया अध्यक्ष और... यहां जानें

ICC की दुबई में आज बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इस मीटिंग में PCB के चतुष्कोणीय सीरीज का सपना चूर-चूर हो गया, वहीं ग्रेग बार्कले अक्टूबर तक अध्यक्ष पद संभालेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 10, 2022 10:25 PM IST

रविवार को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग दुबई में संपन्न हुई मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बोर्ड ने इस मीटिंग में मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले को अक्टूबर के अंत तक अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद इस वैश्विक संस्था को अपना नया अध्यक्ष खोजने के लिए पूरा समय मिलेगा. इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपनी बड़ी भूमिका निभा सकता है.

अन्य उल्लेखनीय घटनाक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी क्रिकेट समिति में शामिल किया गया. रविवार को दुबई में संपन्न हुई दो दिवसीय बोर्ड की बैठक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए अच्छा रहा क्योंकि अक्टूबर तक बार्कले के बने रहने के कारण उसे इस पद के लिए अपनी योजना बनाने के लिए काफी समय मिलेगा.

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘बार्कले के फिर से नामांकन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन वह अक्टूबर के अंत तक अध्यक्ष के रूप में अपना वर्तमान दो साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. इसलिए एक नए अध्यक्ष को नामित करने की प्रक्रिया केवल नवंबर में शुरू होगी.’

पहले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जून के महीने में होना था लेकिन सदस्य बोर्डों के बीच विचार-विमर्श के बाद इसे बदला गया. इस फैसले से बीसीसीआई को अपनी योजना बनाने के लिए समय मिलेगा क्योंकि सितंबर में उनकी एजीएम होने की संभावना है. इस एजीएम के बाद राष्ट्रीय निकाय की संरचना स्पष्ट होगी.

बीसीसीआई पहले ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों में कुछ बदलाव की मांग कर रहा है. उसका मानना है कि इसके कई नियमों को व्यावहारिक रूप से लागू नहीं किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सितंबर में कूलिंग-ऑफ (अनिवार्य विराम अवधि) के लिए जाते हैं या नहीं.

TRENDING NOW

आईसीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में शाह का नाम चर्चा में है, लेकिन न तो खुद बीसीसीआई सचिव और न ही उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज की योजना को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. उनके चतुष्कोणीय सीरीज के प्रस्ताव को सभी ने एकमत से खारिज कर दिया, जिसमें भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी शामिल करने की योजना थी.