क्या चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा को राजी होगा भारत ? खेल मंत्री ने बताया सरकार का रुख
भारत और पाकिस्तान की टीमें करीब एक दशक से एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं.
आईसीसी ने आगामी 10 सालों के अपने कैलेंडर की घोषणा कर दी है. खासबात ये है कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल गया1 साल 2025 में पाकिस्तान की धरती पर आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भारत मौजूदा हालातों में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले में अपनी राय दी.
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को देखते हुए ये दोनों देश केवल आईसीसी के टूर्नामेंट व एशिया कप में ही आमने-सामने नजर आते हैं. करीब एक दशक पहले आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं इस बात का फैसला गृह मंत्रालय करेगा. यह निर्णय कई स्तर पर सुरक्षा की जांच के बाद ही लिया जाएगा. जब समय आएगा तब हम देखेंगे कि क्या करना है. यह गृह मंत्रालय का निर्णय होगा. बहुत सारे देशों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. वक्त आने पर ही हम सुरक्षा जांच करके इस बाबत निर्णय लेंगे.
COMMENTS