×

ओलंपिक 2028 में शामिल होगा क्रिकेट! ICC को अब भी उम्मीद

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में शामिल करने के लिए 2023 में अतिरिक्त खेलों का प्रस्ताव रख सकता है...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 11, 2021 2:33 PM IST

आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिए गुरुवार को 28 खेलों की प्रारंभिक सूची जारी की, जिसमें स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट क्लाइंबिंग जैसे ईवेंट्स तो शामिल हैं, लेकिन क्रिकेट को जगह नहीं मिली है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने उम्मीद नहीं खोई है. प्रारंभिक सूची में जगह नहीं मिलने के बावजूद ICC को उम्मीद है क्रिकेट अतिरिक्त खेल के रूप में लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स (Olympics 2028) में जगह बनाने में सफल रहेगा.

बता दें कि आईओसी ने ओलंपिक-2028 में मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलॉन को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इन खेलों के संबंधित अंतर्राष्ट्रीय महासंघों को ओलंपिक 2028 में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करने के लिए 2023 तक का समय दिया गया है.

मेजबान शहर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में शामिल करने के लिए 2023 में अतिरिक्त खेलों का प्रस्ताव रख सकता है और आईसीसी को उम्मीद है कि इनमें क्रिकेट भी शामिल होगा. बेसबॉल, साफ्टबॉल और अमेरिकी फुटबॉल का एक अन्य प्रकार ओलंपिक 2028 में अतिरिक्त खेल के लिये दौड़ में शामिल हो सकते हैं.

TRENDING NOW

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘मेजबान शहर द्वारा अतिरिक्त खेलों के चयन की प्रक्रिया अगले साल (2023) से शुरू हो जाएगी और हमें उम्मीद है कि क्रिकेट इसमें शामिल होगा. हम जानते हैं कि यह (क्रिकेट को एक अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल किया जाना) मुश्किल होगा. इसकी कोई गारंटी नहीं है और हमें ओलंपिक खेल 2028 जगह पाने के लिए कुछ अन्य खेलों से कड़ी चुनौती मिलेगी.’’