×

ICC T20 Rankings: KL Rahul को लगातार 3 अर्धशतक जड़ने के बावजूद नुकसान, वार्नर-मार्श की बड़ी छलांग

ICC T20 Rankings: KL Rahul ने टी20 वर्ल्‍ड कप के आखिरी तीन मैचों में 69, 50, 54 रन बनाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2021 4:14 PM IST

ICC T20 Rankings: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 खत्‍म होने के बाद आईसीसी ने बुधवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप की ताजा रैंकिग जारी की. विराट कोहली (Virat Kohli) आठवें स्‍थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) एक स्‍थान की गिरावट के साथ छठे स्‍थान पर खिसक गए हैं. डेविड वार्नर (David Warner) ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 53 रन बनाए थे. जिसकी मदद से वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग के साथ 33वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

ICC T20 Rankings:  ऑलराउंडर मिशेल मार्श खिताबी मैच में 50 गेंदों पर 77 रन ठोकने में कामयाब रहे. यही वजह है कि उन्‍होंने इस फॉर्मेट में बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 13वां स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है. उन्‍होंने छह स्‍थानों की छलांग लगाई. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने खिताबी मैच में सर्वाधिक 85 रन बनाए. हालांकि वो इसके बावजूद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. विलियमसन ने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सात स्‍थानों की बढ़त के साथ 32वें स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की की.

TRENDING NOW

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में फखर जमां ने 55 रन की अहम पारी खेली थी. जिसकी वजह से वो अब आठ पायदान की बढ़त के साथ 40वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.