×

Nasser Hussain ने बताई भारत की कमजोरी, ICC टूर्नामेंट में खुलकर नहीं खेल पाती विराट एंड कंपनी

Nasser Hussain का मानना है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल वर्ल्‍ड क्‍लास सलामी बल्‍लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 4:20 PM IST

आईसीसी टी20 विश्‍व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया का सफर अब खत्‍म हो चुका है. आज नामीबिया के खिलाफ (India vs Namibia) आखिरी सुपर-12 मैच के बाद भारतीय टीम स्‍वदेश लौट आएगी. विराट कोहली कप्‍तान के तौर पर अपनी आखिरी टी20 सीरीज में भारत को सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचा पाए. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि आईसीसी के टूर्नामेंट में खुलकर नहीं खेलने की आदत का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.

टी20 विश्‍व कप 2021 शुरू होने से पहले भारत को फेवरेट माना जा रहा था लेकिन पहले दो मैचों में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद ना के बराबर बची थी. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ‘टी20वर्ल्डकप.कॉम’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘आपको मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करना होगा. भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है. यह एकमात्र चीज हो सकती है जिससे भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में आगे नहीं बढ़ पाता. भारत को जिस तरह से स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी चाहिए, वे वैसी क्रिकेट नहीं खेलते क्योंकि वे काफी प्रतिभाशाली हैं.’’

नासिर हुसैन ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें टी20 वर्ल्‍ड कप का प्रबल दावेदार माना था. उन्होंने यहां आईपीएल खेला था और उनकी टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं. उन्हें पहले मैच में ही झटका लगा. शाहीन अफरीदी ने पावरप्ले में जिस तरह से गेंदबाजी की. उनकी जिन दो गेंदों पर रोहित (शर्मा) और (केएल) राहुल आउट हुए, उन पर कई दिग्गज बल्लेबाज आउट हो सकते थे.’’

‘‘कभी कभी भारतीय टीम के साथ ऐसी समस्या होती है. उनके शीर्ष क्रम में इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि उनके मध्यक्रम को बहुत अधिक मौका नहीं मिलता और अचानक आपको वैकल्पिक योजना की जरूरत पड़ती है जो वहां नहीं होती है.’’

TRENDING NOW

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा,‘‘मैं भारत को एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम मानता हूं लेकिन कभी-कभी चयन के लिहाज से हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी का सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलना टीम के संतुलन को बदल देता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और राहुल से पारी का आगाज नहीं करवाना सही फैसला नहीं था. मैं कभी रोहित शर्मा और केएल राहुल को अलग नहीं करता. वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं.