×

ICC Rankings के टॉप-10 में पहुंचे KL Rahul, Shaheen Afridi ने भी लगाई जबरदस्त छलांग

ICC Rankings: आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में केएल राहुल (KL Rahul) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बड़ा फायदा मिला है. ये दोनों खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 13, 2022 5:24 PM IST

ICC Rankings: आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चार पायदान के उछाल के साथ टॉप-10 में पहुंच गए हैं. अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 में 21 रन देकर 2 विकेट झटके थे. वहीं भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

टॉप-10 में केएल राहुल

अब राहुल बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर हैं, जिसका नेतृत्व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं और टीम के साथी मोहम्मद रिजवान नंबर 3 पर हैं. भारत के ऑल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14वें स्थान पर हैं, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 16वें स्थान पर हैं.

टेस्ट रैंकिंग में जानिए क्या है हाल?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक स्थान की गिरावट के साथ नंबर 3 पर आ गए हैं, जबकि इंग्लैंड के आदिल राशिद नंबर 2 पर मौजूद हैं. ऑलराउंडरों के लिए टेस्ट रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं, जबकि गेंदबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (8वें) और कोहली (10वें) टॉप 10 में शामिल हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चागने शीर्ष पर हैं. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सीरीज के समापन के बाद टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में कुछ हलचल हुई है. स्पिनर केशव महाराज, जिन्होंने अंतिम मैच में बल्ले और गेंद दोनों के साथ योगदान दिया, जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया. अब वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 21वें और ऑलराउंडरों में 13वें स्थान पर पहुंच गए.