×

विश्‍व कप के खिताबी मैच में 170 रन ठोक एलिसा हीली ने तोड़ दिया गिलक्रिस्ट-पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

रिकी पोंटिन ने साल 2003 के विश्‍व के के खिताबी मैच में भारत के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी. एडम गिलक्रिस्‍ट का रिकॉर्ड का श्रीलंका के खिलाफ 2007 के विश्‍व कप में रिकॉर्ड पहले स्‍थान पर था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 3:03 PM IST

Alyssa Healy breaks Adam Gilchrist, Ricky Ponting Record: ऑस्‍ट्रेलिया की सलामी बल्‍लेबाज एलिसा हीली ने महिला विश्‍व कप 2022 के खिताबी मुकाबले में तूफानी बल्‍लेबाजी की. हीली के तूफान के सामने इंग्लिश खिलाड़ी बौने साबित हुए. यही वजह है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने 71 रन से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही हीली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिय है. उन्‍होंने इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के ही दिग्‍गज बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट और रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है.

एलिसा हीली ने मैच में 138 गेंदों का सामना कर 179 रन बनाए. अपनी बल्‍लेबाजी के दौरान हीली ने 26 चौके भी जड़े. वे विश्‍व कप के इतिहास में फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्‍लेबाज बन गई हैं. हीली ने इस मामले में रिकी पोटिंग और एडम गिलक्रिस्‍ट को भी पछाड़ दिया है. गिलक्रिस्‍ट ने साल 2007 के विश्‍व कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मैच में 149 रन की पारी खेली थी जो इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्‍कोर था.

TRENDING NOW

इसी तर्ज पर रिकी पोंटिंग ने साल 2003 के विश्‍व कप के दौरान भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे. पोंटिंग की इस पारी के कारण ही भारत को मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. अब महिला और पुरुष क्रिकेट में वर्ल्‍ड कप फाइनल की बात की जाए तो एलिसा हीली अपनी 170 रन की पारी के साथ पहले स्‍थान पर आ गई हैं.