Advertisement

मैच फिक्सिंग के खिलाफ जंग लड़ रहा था, नहीं देख पाया मैच : इमरान खान

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बराबरी पर खत्‍म हुआ. कंगारू टीम बाबर आजम एंड कंपनी को ऑलआउट नहीं कर पाई.

मैच फिक्सिंग के खिलाफ जंग लड़ रहा था, नहीं देख पाया मैच : इमरान खान
Updated: March 17, 2022 4:52 PM IST | Edited By: India.com Staff

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान इमरान खान (Imran Khan) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Pakistan vs Australia) जुझारू पारी के लिए बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी की जमकर तारीफ की. एक वक्‍त पर ऐसा लगा रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन इसके बावजूद बाबर आजम की 196 रन की पारी और मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के शतक की मदद से पाकिस्‍तान मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. इमरान खान ने इस मैच के बाद फिक्सिंग को लेकर अहम बयान दिया.

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, “बाबर आजम को मैच में फाइट बैक दिखाने के लिए बधाई. कप्‍तान के तौर पर यह शानदार पारी थी. आपने वर्ल्‍ड क्‍लास बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया. बाकी टीम को भी बधाई. खासतौर पर रिजवान और शफीक ने अच्‍छा प्रदर्शन किया.”

उन्‍होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, “मैं इस मैच को नहीं देख पाया क्‍योंकि मैं मैच फिक्सिंग के रूप में एक अन्‍य मोर्चे पर फाइट कर रहा था. जहां बड़ी रकम का झांसा देकर हमारे क्रिकेटर्स को फंसाया जा रहा है.”

इमरान खान के इस बयान के क्‍या मायने हैं इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि इमरान खान मैच फिक्सिंग के संबंध में कोई नया कानून बनाने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement