×

IND U19 vs AUS U19: Harnoor Singh ने जड़ा धमाकेदार धतक, भारत ने नौ विकेट से जीता मैच

भारतीय अंडर-19 टीम यश ढल की कप्‍तानी में (IND U19 vs AUS U19) अंडश्र-19 विश्‍व कप खेलने के लिए वेस्‍टइंडीज में है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 12, 2022 1:20 PM IST

भारतीय टीम (India U19 vs Australia U19) ने अंडर-19 विश्‍व कप (U-19 World Cup 2021-22) से ठीक पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्‍त दी। भारत की तरफ से हरनूर सिंह ने शतकीय पारी खेली. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से कूपर कोनोली ने भी शतक जड़ा. इस मैच में हरनूर और शेख रशिद रिटायर्ड हर्ट भी हो गए. हालांकि अंत में भारत को ही जीत मिली. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 268 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने 48वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 16 चौके की मदद से शानदार शतक लगाते हुए 100 रन बनाए, जिसमें शेख रशीद के 72 रन बनाकर टीम का सहयोग दिया.

अभ्यास मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने कनाडा को पीछे छोड़ दिया, जबकि बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद टीम ने 277 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज इफ्ताखेर हुसैन तीसरे ओवर में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन आइच मोल्ला ने 82 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर अपनी टीम को फिर से पटरी पर ला दिया.

विकेटकीपर मोहम्मद फहीम ने भी 33 रन बनाए, इससे पहले कप्तान रकीबुल हसन रन आउट होने से पहले 36 रन बनाकर आउट हुए. टेलेंडर रिपन मोंडोल ने 26 गेंदों में 39 रनों की तेज पारी खेली.

पाकिस्तान ने शनिवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने ग्रुप सी के पहले मैच में कनाडा के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बल्लेबाजी करने उतरी कनाडाई टीम को जल्द ही गेंदबाजों ने समेट दिया. बल्लेबाज एथन गिब्सन ने 55 रन की पारी खेली, जिसमें पूरी टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई, जिसमें हसीबुल्लाह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद शहजाद ने 67 रन बनाए. अब्दुल फसीह ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे उनकी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में मदद मिली.

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 : 49.2 ओवर में 268 रन (कूपर कोनोली 117, टोबियास स्नेल 35; राजवर्धन हैंगरगेकर 3/53, रवि कुमार 4/34).

TRENDING NOW

भारत अंडर-19 : 47.3 ओवर में 269/1 (हरनूर सिंह 100 सेवानिवृत्त चोट, शैक रशीद 72 रिटायर्ड हर्ट, यश ढुल 50 नाबाद).