×

IND vs NAM: Rohit Sharma ने T20I में पूरे किए तीन हजार रन, केवल ये दो खिलाड़ी हैं आगे

IND vs NAM: Rohit Sharma ने आज 37 गेंद पर 56 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 10:45 PM IST

Rohit Sharma completes 3000 T20I Runs: रोहित शर्मा ने टी20 विश्‍व कप 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में 37 गेंद पर 56 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से सात चौके और दो छक्‍के भी निकले. इस पारी के दौरान ही उन्‍होंने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस फेहरिस्‍त में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में 3,227 टी20 रन बनाए हें. मार्टिन गप्टिल भी विराट से ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. गप्टिल के नाम 3,115 रन बनाए हैं. आज की पारी के बाद रोहित शर्मा के नाम 3,038 रन हो गए हैं.

रोहित शर्मा के अर्धशतक और केएल राहुल की 36 गेंद पर 54 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत ने नामीबिया को 28 गेंद पहले ही नौ विकेट से मात दी. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड रवींद्र जडेजा को दिया गया. उन्‍होंने मैच में तीन विकेट हॉल अपने नाम किया थाा. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट निकाले थे। इसके साथ ही भारत का सफर टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन जीत के साथ खत्‍म हो गया है. सुपर-12 ग्रुप-2 के प्‍वाइंट्स टेबल पर भारत ने नंबर-3 की टीम के तौर पर मैचों का अंत किया है.

अब आगे आने वाले वक्‍त में रोहित शर्मा का भारत का टी20 कप्‍तान बनना तय माना जा रहा है. माना जा रहा है कि रोहित न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ पहली बार रेगुलर टी20 कप्‍तान के तौर पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि एक थ्‍योरी ये भी है कि रोहित इस सीरीज से आराम ले सकते हैं ताकि आने वाले भारत के व्‍यस्‍त शेड्यूल के लिए खुद को तैयार किया जा सके.

 

TRENDING NOW