×

भज्‍जी ने Bharat Arun की जमकर लगाई क्‍लास, टॉस का बहना दिया जा रहा है, CSK ने यहीं जीता है IPL

Bharat Arun ने एक दिन पहले कहा था कि अगर हमने टॉस जीते होते तो नतीजा कुछ और ही हो सकता था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 8, 2021 9:57 PM IST

भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने गेंदबाजी कोच भरत अरुण के उस बयान की जमकर आलोचना की जिसमें उन्‍होंने भारत के टी20 विश्‍व कप 2021 से बाहर होने के लिए टॉस हारने को जिम्‍मेदार ठहराया था. टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट में सफर का अंत आज नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद हो जाएगा. सेमीफाइनल की चार टीमों के नामों की घोषणा हो गई है. पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया ने नॉकआउट राउंड में अपनी जगह बनाई है.

हरभजन सिंह ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने भरत अरुण को यह कहते हुए सुना कि अगर भारत ने टॉस जीते होते तो हम ये कर देते, वो कर देते. ये सब चीजें बाद में चर्चा के लिए हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि पहले या बाद में बल्‍लेबाजी करने से ये हो जाता या वो हो जाता. क्‍या चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए यहां आईपीएल नहीं जीता. उन्‍होंने 190 रन बनाए. आपको रन बनाने ही होंगे. हमें ये बात स्‍वीकार करनी होगी कि हमने रन ही नहीं बनाए. हमने अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला. हम उम्‍मीद पर खरे नहीं उतरे.”

TRENDING NOW

हरभजन सिंह ने कहा, “हमारे पास किसी इफ और बट के लिए जगह नहीं है. अगर आपको लगता है कि आप टॉस जीतने और मैच भी जीत जाते तो चीजें उस तरह से नहीं चलती हैं. कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो टॉस नहीं जीती, फिर भी उन्‍होंने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस तरह की बातें वो टीमें करती हैं जो अच्‍छे से बनकर तैयार नहीं हुई हैं. भारत एक मजबूत और चैंपियन टीम है.”