×

IND vs NAM, T20 World Cup 2021: साल 1992 के बाद पहली बार 'औपचारिक मैच' खेलने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसा रहा इतिहास

T20 World Cup 2021, IND vs NAM:ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जबकि भारत को आईसीसी प्रतियोगिता में इस तरह का औपचारिक मैच खेलना पड़ रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2021 10:37 PM IST

India vs Namibia, ICC Mens T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार के बाद अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. एक तरफ अफगानिस्तान अगले दौर में प्रवेश से चूकी, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया का रास्ता भी बंद हो गया. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 में 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि भारत 4 में से 2 मुकाबले जीत सका है. टीम इंडिया ने 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ सुपर-12 का अंतिम मैच खेलना है, लेकिन यहां जीत से उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिल सकता.

भारत को अब नामीबिया के खिलाफ 8 नवंबर को सिर्फ औपचारिक मैच खेलने उतरना है. विश्व कप-1992 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में औपचारिक मैच खेलना पड़ रहा है. साल 1992 में सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी थी.

भारत 2013 में 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना था. उसके बाद 2014 में टी20 विश्व कप में वह उपविजेता रहा और 2015 एकदिवसीय विश्व कप में, टीम सेमीफाइनल तक पहुंचा.

भारतीय टीम 2016 के टी 20 विश्व कप ने उन्हें अंतिम चार में पहुंची, जबकि 2017 में 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गयी. इसके बाद 2019 में उनका एकदिवसीय विश्व कप अभियान सेमीफाइनल में समाप्त हुआ और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी वह उप विजेता रही.

भारतीयों की यह निराशा समझी जा सकती है क्योंकि 2012 के बाद यह पहला अवसर है जबकि भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया.

TRENDING NOW

बता दें कि विराट कोहली बतौर कप्तान आखिरी टी20 मैच खेलने उतरेंगे. वहीं टीम इंडिया के होड कोच के तौर पर रवि शास्त्री आखिरी बार नजर आएंगे. इन दोनों दिग्गजों के लिए यह अहम मुकाबला होगा, जिसे टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी.