This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs NZ, 1st T20I: जयपुर में 8 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच, जानिए कैसी है तैयारियां?
IND vs NZ, 1st T20I: जयपुर आठ साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2021 3:29 PM IST

India vs New Zealand, 1st T20I: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला जाना है. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया शृंखला को अपने नाम कर विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) के बाद ऑल राउंडर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. काइल जैमीसन भी अब अपने कप्तान की तरह टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. जैमीसन, कप्तान केन विलियमसन के बाद टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देने वाले टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं.
जयपुर आठ साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है. राजस्थान क्रिकेट में प्रशासनिक संकट के कारण जयपुर को पिछले लगभग एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का मौका नहीं मिला. जयपुर फरवरी में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी भी करेगा.
इस मैच के आयोजन के लिए लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. स्टेडियम में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही शहर में 6 जगह से रूट डायवर्ट किया गया है. रात 11:30 से पहले शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर बैन रहेगा. होटल से लेकर स्टेडियम के आसपास के इलाके में कैमरे से निगरानी की जा रही है. पार्किंग एरिया से लेकर स्टेडियम के अंदर सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखी जा रही है.
https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/india_new_zealand_match_preview.mp4/india_new_zealand_match_preview.mp4″
IND vs NZ T20I Squads
India T20I Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रिषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
TRENDING NOW
New Zealand T20I Squad: मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटरनर, ग्लेन फ्लिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने.