×

IND vs NZ, 2nd Test: Mayank Agarwal ने मुंबई टेस्ट में बनाए 212 रन, दिग्गजों की लिस्ट में शुमार

IND vs NZ 2nd Test, मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी की. इस सलामी बल्लेबाज ने पहली पारी में 150, जबकि अगली इनिंग में 62 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Dec 05, 2021, 12:58 PM (IST)
Edited: Dec 05, 2021, 12:58 PM (IST)

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी गहरी छाप छोड़ी. मयंक अग्रवाल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 150, जबकि दूसरी इनिंग में 62 रन बनाए. इसी के साथ मयंक अग्रवाल दिग्गजों की फेहरिस्त में शुमार हो गए.

मयंक अग्रवाल वानखेड़े स्टेडियम में बतौर ओपनर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50+ स्कोर करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले चेतन चौहान (Chetan Chauhan), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), कृष्णामाचारी श्रीकांत (krishnamachari srikkanth) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने यह कारनामा किया था.

वानखेड़े स्टेडियम में बतौर ओपनर दोनों पारियों में 50+ स्कोर:

चेतन चौहान, 1978

सुनील गावस्कर, 1978

कृष्णामाचारी श्रीकांत, 1987

मयंक अग्रवाल, 2021

बता दें कि पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल का दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होना लगभग तय नजर आ रहा था, लेकिन अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने की वजह से उन्हें एक और मौका मिल गया, जिसे इस खिलाड़ी ने बखूबी भुनाया है.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल ने 150, जबकि अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से सभी 10 विकेट एजाज पटेल के नाम रहे.

TRENDING NOW

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी महज 62 रन पर सिमट गई. यहां से टीम इंडिया के पास 263 रन की लीड शेष रह गई. काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.