×

मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके Ashwin, एक मैच कम खेलते तो...

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2021 4:27 PM IST

टीम इंडिया (Team India) ने टेस्‍ट सीरीज में मेहमानों पर 1-0 से जीत दर्ज की. यह लगातार 12वां मौका है जब न्‍यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आने के बाद टीम इंडिया को परास्‍त करने में विफल रही हो. आखिरी बार साल 1988 में कीवियों ने भारत को भारत में टेस्‍ट सीरीज हराई थी. इस सीरीज जीत का श्रेय काफी हद तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जाता है. उन्‍होंने दो मैचों में 14 विकेट निकाल कीवियों की कमर तोड़ दी थी. यही वजह है कि उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया. टेस्‍ट करियर में ये नौवां मौका है जब अश्विन को सीरीज जीतने का इनाम दिया गया है. वो अब इस मामले में मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं. मुरलीधरन ने अपने करियर में 11 बार प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नाम किया था. 35 साल के अश्विन के पास मौका है कि वो मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दें.

घर में पूरे किए 300 विकेट

रविचंद्रन अश्‍विन (Ravichandran Ashwin) ने इस मैच में भारत की धरती पर अपने 300 टेस्‍ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने के लिए उन्‍हें कुल 49 मैच लगे. इस मामले में महज एक मैच से अश्विन मुथैया मुरलीधरन की बराबरी करने से चूक गए. मुरलीधरन ने श्रीलंका में 48 मैचों में अपने 300 टेस्‍ट विकेट पूरे कर लिए थे. अनिल कुंबले को ऐसा करने के लिए 52 मैच खेलने पड़े थे जबकि शेन वार्न ने 65 मैचों में ये कीर्तिमान बनाया था.

जल्‍द तोड़ेंगे कुंबले का ये रिकॉर्ड

TRENDING NOW

अपने घर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले सबसे आगे हैं. उन्‍होंने करियर के दौरान भारत में कुल 350 विकेट निकाले थे जबकि अश्विन के नाम इस वक्‍त 300 विकेट हैं. इस फेहरिस्‍त में 265 विकेट के साथ हरभजन सिंह तीसरे और 219 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे स्‍थान पर हैं.