×

हार्दिक पांड्या की फिटनेस रिपोर्ट आई सामने, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच

T20 World Cup 2021: पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक के कंधे पर गेंद जाकर लगी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 11:23 PM IST

Hardik Pandya Fitness Update: पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर सोमवार को अच्‍छी खबर आई. हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है. वो अगले मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी. बल्‍लेबाजी के दौरान उन्‍होंने आठ गेंद पर 11 रन बनाए. बल्‍लेबाजी के दौरान ही वो चाटिल हो गए थे.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हार्दिक पांड्या पहले से ही अच्‍छा महसूस कर रहे हैं. उनके साथ कोई दिग्‍गत नहीं हैं. हार्दिक का सिटी स्‍कैन एहतियात के तौर पर कराया गया था. टीम मैनजमेंट उन्‍हें लेकर कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता है था क्‍योंकि कल टीम का टी20 विश्‍व कप में पहला ही मैच था. ”

Hardik Pandya Fitness Update: इससे पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के कंधे पर गेंद जाकर लगी थी. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था, “बल्‍लेबाजी के दौरान हार्दिक के सीधे हाथ के कंधे पर गेंद लगी है. उन्‍हें सिटी स्‍कैन के लिए ले जाया जा रहा है.”

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही हार्दिक पांड्या ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत के दौरान कहा था कि वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वो अंतिम मुकाबलों के दौरान टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे.