×

IND vs PAK T20 World Cup 2021: पाकिस्‍तान की बड़ी जीत पर इमरान खान ने बधाई, इस अंदाज में बनाया जश्‍न

IND vs PAK T20 World Cup 2021: बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ने अटूट साझेदारी बनाकर पाकिस्‍तान को जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 24, 2021 11:40 PM IST

IND vs PAK T20 World Cup 2021: दबई इंटरनेशन स्‍टेडियम में रविवार रात को पाकिस्‍तान की टीम ने भारत पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत कई मायने में बड़ी है। पाकिस्‍तान आज से पहले तक कभी पाकिस्‍तान को टी20 विश्‍व कप में नहीं हरा पाया था। इस बड़ी जीत पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम को कुछ अलग ही अंदाज में बधाई दी। 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान स्‍वयं प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए.

इमरान खान ने ट्विटर के माध्‍यम से पाकिस्‍तान की टीम को जीत की मुबारकबाद दी और साथ में एक तस्‍वीर भी शेयर की. इस पिक्‍चर में इमरान खान के अलावा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी व अन्‍य मंत्री नजर आ रहे हैं.

TRENDING NOW

इमरान खान ने पिक्‍चर के साथ कैप्‍शन में लिखा, “पाकिस्‍तान की टीम को जीत मुबारक. खासतौर पर बाबर आजम को जिन्‍होंने फ्रंट से टीम को लीड किया. रिजवान और शाहीन अफरीदी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पूरे देश को आप पर गर्व है.”