×

Shikhar Dhawan को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करना सही फैसला नहीं था, ओपनिंग KL Rahul की जगह नहीं: Sanjay Bangar

बीते साल सिलेक्टर्स ने अनुभवी शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी थी. भारत इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में ही बाहर हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 21, 2022 5:14 PM IST

Sanjay Bangar Supports Shikhar Dhawan For Opening in Limited Over Cricket:  भारतीय टीम के स्टायलिश लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शानदार फॉर्म में हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भले आज 29 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जब तक वह क्रीज पर रहे तब तक गेंद को मैदान के चारों ओर भेद रहे थे. इससे पहले उन्होंने सीरीज के पहले वनडे मैच में 79 रन बनाए थे, जबकि शिखर धवन करीब 6 महीने बाद इंटनरेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे.

उनके खेल का अंदाज देखकर भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा कि शिखर आज भी ओपनिंग पॉजिशन के लिए बेहतर विकल्प हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं करना चाहिए था. भारत ने बीते साल यूएई में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में जगह नहीं दी थी.

भारत इस टूर्नामेंट का दावेदार था लेकिन वह लीग स्टेज में ही बाहर हो गया. ओपनिंग में शिखर धवन की कमी साफ तौर पर खली थी. बीते टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार के बाद दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी ओपनिंग से हटाकर नंबर 3 पर खिलाया था, जबकि लेफ्टहैंड राइटहैंड कॉम्बिनेशन के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन को मौका दिया.

बांगड़ ने कहा कि वह समय प्रयोग करने का नहीं था. शिखर धवन सालों से ओपनिग पर खुद को साबित करते आए थे और उन्हें इस वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ‘धवन को अभी भी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) और 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग पर देखना चाहिए.’

TRENDING NOW

इसके अलावा भारतीय टीम के इस पूर्व बल्लेबाज कोच ने कहा, ‘केएल राहुल (KL Rahul) को वह ओपनिंग पर सही नहीं मानते. उनकी नजर में राहुल भारतीय बैटिंग ऑर्डर के लिहाज से मिडल ऑर्डर में मुफीद दिखाई देते हैं. उनके नंबर 5 पर खेलने से भारत का मिडल ऑर्डर अनुभवी और मजबूत दिखता है. लेकिन धवन को हटाने और राहुल को ओपनिंग कराने से टीम का संतुलन खराब होता है. ऐसे में टीम के संतुलन के लिहाज उन्हें नंबर 5 पर ही खिलाना ही बेहतर है.’