मार्को जेनसेन को Dale Steyn की सलाह, 'बुमराह से पंगा मत लो, बच्चे वो ऐसा Anderson के साथ भी कर चुका है'
भारत की बल्लेबाजी के दौरान 54वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्को जेनसेन को स्लेज किया. वो भड़क गए और दोनों के बीच झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो गई.
साउथ अफ्रीका की टीम के युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन (Marck Jansen) को टीम के (IND vs SA, 2nd Test) सीनियर गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Styen) ने विशेष मैसेज दिया है. स्टेन का मानना है कि जेनसेन अभी बच्चे हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं हैं. उन्होंने सलाह दी कि बुमराह के साथ मैदान पर नोकझोक में ना उलझें और केवल गेंदबाजी पर ही अपना फोकस करें. ये वाक्या भारत की बल्लेबाजी के दौरान सामने आया था। बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि सेनसेन गेंदबाजी पर थे. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दौरान 266 रन बनाए और मेजबानों को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया.डेल स्टेन ने जसप्रीत बुमराह और जेनसेन के बीच भारत की बल्लेबाजी के दौरान स्लेजिंग की ये घटना देखने को मिली थी. स्टेन ने कहा, “मार्को जेनसेन मैं कसम खाता हूं कि ये ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब जसप्रीत बुमराह मिस्टर जेम्स एंडरसन को इसी तर्ज पर स्लेज कर रहे थे. इस तरह की स्लेजिंग झेलना सीखो बच्चे.
जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसेन के बीच विवाद 54वें ओवर में देखने को मिला. ओवर की सभी छह गेंद बुमराह ने खेली. उन्होंने ओवर की सभी गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन हर बार चूक गए. गेंद अधिकांश बार बुमराह के शरीर पर जाकर लगी. चौथी गेंद जब बुमराह के शरीर पर लगी तो मार्को जेनसेन उन्हें घूरने लगी. बुमराह ने भी उन्हें घूरना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ आगे बढ़ने लगे.I swear I remember Bumrah doing the same thing to a Mr James Anderson not too long ago.
Learn to take it kid.— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 5, 2022
Also Read
- VIDEO: वाइफ साक्षी के साथ IND vs NZ पहला T20 देखने स्टेडियम पहुंचे धोनी
- Video: टीम इंडिया में वापसी की खबर से क्यों डर गए थे पृथ्वी शॉ, अब हुआ खुलासा
- क्यों लगातार हो रही है सरफराज की अनदेखी, BCCI सिलेक्टर ने दिया जवाब
- IND vs NZ: पहले T20I में नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ? कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया साफ
- रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर आई बड़ी खबर, NCA की रिपोर्ट से होगा फैसला
COMMENTS