×

मार्को जेनसेन को Dale Steyn की सलाह, 'बुमराह से पंगा मत लो, बच्‍चे वो ऐसा Anderson के साथ भी कर चुका है'

भारत की बल्लेबाजी के दौरान 54वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्को जेनसेन को स्‍लेज किया. वो भड़क गए और दोनों के बीच झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2022 8:26 PM IST

साउथ अफ्रीका की टीम के युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन (Marck Jansen) को टीम के (IND vs SA, 2nd Test) सीनियर गेंदबाज डेल स्‍टेन (Dale Styen) ने विशेष मैसेज दिया है. स्‍टेन का मानना है कि जेनसेन अभी बच्‍चे हैं और उनके पास अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट का ज्‍यादा अनुभव नहीं हैं. उन्‍होंने सलाह दी कि बुमराह के साथ मैदान पर नोकझोक में ना उलझें और केवल गेंदबाजी पर ही अपना फोकस करें. ये वाक्‍या भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान सामने आया था। बुमराह बल्‍लेबाजी कर रहे थे जबकि सेनसेन गेंदबाजी पर थे. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी के दौरान 266 रन बनाए और मेजबानों को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्‍य दिया.

डेल स्‍टेन ने जसप्रीत बुमराह और जेनसेन के बीच भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान स्‍लेजिंग की ये घटना देखने को मिली थी. स्‍टेन ने कहा, “मार्को जेनसेन मैं कसम खाता हूं कि ये ज्‍यादा पुरानी बात नहीं है जब जसप्रीत बुमराह मिस्‍टर जेम्‍स एंडरसन को इसी तर्ज पर स्‍लेज कर रहे थे. इस तरह की स्‍लेजिंग झेलना सीखो बच्‍चे.

TRENDING NOW

जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसेन के बीच विवाद 54वें ओवर में देखने को मिला. ओवर की सभी छह गेंद बुमराह ने खेली. उन्‍होंने ओवर की सभी गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन हर बार चूक गए. गेंद अधिकांश बार बुमराह के शरीर पर जाकर लगी. चौथी गेंद जब बुमराह के शरीर पर लगी तो मार्को जेनसेन उन्‍हें घूरने लगी. बुमराह ने भी उन्‍हें घूरना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ आगे बढ़ने लगे.