×

IND vs SA- गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हो रहे हैं Rishabh Pant, Virat Kohli बोले- हमने उनसे बात की

Virat Kohli चाहते हैं कि Rishabh Pant में ऐसा सुधार देखने को मिली कि उनकी एक गलती के बाद दूसरी कोई गलती कम से कम 7 या 8 महीने बाद देखने को मिले.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 10, 2022 7:06 PM IST

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) जोहानिसबर्ग टेस्ट में जिस अंदाज में आउट हुए उससे भारतीय टीम के फैन्स को निराशा हाथ लगी थी. जब पंत क्रीज पर उतरे थे, तब भारत का पलड़ा मैच पर भारी था और दो सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम को मजबूत स्थिति में ला चुके थे. लेकिन पंत ने जिस ढंग से अपना विकेट अफ्रीकी टीम को उपहार में दे दिया उससे उसे मैच में वापसी का मौका मिल गया और उसने भारत को बड़े स्कोर पर जाने से रोक दिया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर इस युवा खिलाड़ी से बात की है और उनके शॉट सिलेक्शन में सुधार दिखेगा.

कप्तान कोहली ने कहा कि पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गलतियों को समझते हैं और भविष्य में उनमें सुधार करेंगे. जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर पंत एक खराब शॉट खेल शून्य पर आउट हो गए थे, जिसे लेकर उनकी काफी आचोलना हुई थी.

कोहली ने सोमवार को कहा, ‘हमने अभ्यास सत्र में पंत से उनके शॉट को लेकर बातचीत की है. वहीं, बल्लेबाजों को पता होता है कि वह कैसा शॉट खेलकर आउट हो गए थे. एक खिलाड़ी के रूप में, सभी को उस जिम्मेदारी को स्वीकार करना होगा. मुझे लगता है कि प्रगति की शुरुआत वहीं से होगी. हमने अपने करियर में महत्वपूर्ण परिस्थितियों में गलतियां की हैं.’

कोहली ने कहा, ‘हम दबाव या फिर गेंदबाज के कौशल के कारण आउट हुए हैं. यह समझना महत्वपूर्ण है कि उस समय खिलाड़ी की मानसिकता और निर्णय क्या था और उस खिलाड़ी ने गलतियां कहां की है. एक बार जब हम अपनी गलती ढूंढ लेते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि इसे दोबारा न दोहराएं.’

कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलतियों पर दी गई सलाह को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मुझे शुरुआत में बहुत अच्छी सलाह दी थी. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक के बाद दूसरी गलती को दोहराने के बीच कम से कम 7-8 महीने का अंतर होना चाहिए. तभी आपका अंरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर लंबा हो सकता है और पंत में भी मैं कुछ इसी तरह का सुधार चाहता हूं. मैं जानता हूं कि पंत अपनी गलतियों को जल्दी सुधारेंगे.’

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)