×

IND vs SCO, T20 World Cup 2021: वर्ल्ड कप मैच में Jasprit Bumrah ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1

IND vs SCO, T20 World Cup 2021: जसप्रीत बुमराह ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो विकेट झटके, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 5, 2021 9:30 PM IST

India vs Scotland, T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की. इस बॉलर ने 3.4 ओवर में महज 10 रन देकर 2 शिकार किए. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने काइल कोएत्जर (Kyle Coetzer) और मार्क वाट (Mark Watt) को अपना शिकार बनाया, जिसके साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. जसप्रीत बुमराह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. बुमराह ने 54 मैचों में 64 शिकार किए हैं. उन्होंने इस मामले में 63 शिकार कर चुके युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पछाड़ दिया है.

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने इस फॉर्मेट में 55 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार 52 मैचों में 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टॉप-5 में रवींद्र जडेजा का नाम भी शुमार है, जिन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं.

T20I में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय

64 विकेट – जसप्रीत बुमराह (54 मैच)

63 विकेट – युजवेंद्र चहल (49म मैच)

55 विकेट – रविचंद्रन अश्विन (48 मैच)

50 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (52 मैच)

43 विकेट – रवींद्र जडेजा (54 मैच)

मोहम्मद शमी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में स्कॉटलैंड ने भारत को महज 86 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही सिमट गई.

TRENDING NOW

टीम की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी. इसके अलावा सबसे ज्यादा जॉर्ज मुन्से ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला.