IND vs SL, 1st Test: "Virat Kohli को नहीं बता सकता कि कैसे बल्लेबाजी करनी है"
IND vs SL 1st Test, विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन के मुताबिक विराट कोहली को बल्लेबाजी के बारे में नहीं बताया जा सकता.
India vs Sri Lanka, 1st Test: विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. यह बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 शतक जड़ चुका है. वह सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. विराट आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हैं. हालांकि इस बार वह आरसीबी कप्तान के तौर पर नजर नहीं आएंगे.
आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने विराट कोहली की तारीफ की है. हेसन के मुताबिक विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को कोई बल्लेबाजी करना नहीं सिखा सकता और यह सिर्फ उन पहलुओं में इजाफा करने से जुड़ा है जो इस क्रिकेटर को पहले से पता है.
साल 2019 में आरसीबी से जुड़ने के बाद से हेसन ने कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ काम किया है. कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने के संदर्भ में हेसन ने ‘आरसीबी पोडकास्ट’ से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आप उन्हें नहीं बता सकते कि बल्लेबाजी कैसे करनी है, यह अंतिम चीज होगी जो आप करोगे. यह सिर्फ इतनी सी बात है कि आपको उन पहलुओं में इजाफा करना है जो इन्हें पहले से पता है.’’
इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सत्र मुंबई और पुणे में 26 मार्च से खेला जाएगा. पिछले सत्र तक आरसीबी की अगुआई करने वाले कोहली को इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड के कोच रह चुके हेसन ने कहा, ‘‘जब आप प्रतियोगिता में खेलते हो तो आप नहीं चाहते कि किसी खिलाड़ी की तकनीक को लेकर अनिश्चितता पैदा की जाए.’’
माइक हेसन ने कहा, ‘‘इसलिए हमारी अधिकांश कोचिंग या चर्चा इस बात पर होती है कि आपको कुछ ऐसी चीज दिखी जो ठीक नहीं हो, आपको कुछ समय इसे देखना होता है और फिर आप सवाल पूछते हो क्योंकि ये किसी कारण से दिग्गज खिलाड़ी हैं.’’
COMMENTS