×

IND vs SL, 2nd Test: टेस्‍ट सीरीज में श्रीलंका का सफाया, श्रेयस अय्यर-जसप्रीत बुमराह जीत के हीरो

भारत की टीम ने मैच में श्रीलंका को 238 रनों से मात दी. जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया जबकि श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2022 6:07 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए डे-नाइट टेस्‍ट मैच (Day-Night Test) के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 238 रनों से जीत दर्ज की. मैच के नायक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे. अय्यर ने पहली पारी के दौरान 92 तो दूसरी पारी में 67 रन ठोक दिए. वहीं, बुमराह ने पहली बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ भारत के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप कर दिया है.

श्रीलंका को मिला 447 रन का लक्ष्‍य

पहले बल्‍ले करते हुए भारत की टीम ने 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर की 10 चौके और चार छक्‍कों वाली धमाकेदार पारी खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट हॉल के कारण 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नौ विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्‍य मिला.

दिमुथ करुणारत्‍ने का शतक बेकार

TRENDING NOW

दूसरी पारी के दौरान दिमुथ करुणारत्‍ने ने 107 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से निकालने का पूरा प्रयास किया लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाजों से समर्थन नहीं मिलने के कारण टीम को शिकस्‍त झेलनी पड़ी. कुसल मेंडिस ने भी 54 रन की पारी खेली. भारत के रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया. जसप्रीत बुमराह को भी दूसरी पारी में तीन विकेट मिले. उन्‍होंने इस मैच में कुल आठ विकेट निकाले.