×

युजवेंद्र चहल ने टीम बस में बनाया पुष्‍पा फिल्‍म के डायलॉग पर VIDEO, अन्‍य क्रिकेटर्स ने भी दिया साथ

पुष्‍पा फिल्‍म के गानों और डायलॉग पर इससे पहले भी बड़ी संख्‍या में वीडियो बन चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारत 24 फरवरी से टी20 सीरीज में उतरेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 22, 2022 5:06 PM IST

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर भी पुष्‍पा फिल्‍म का खुमार छाया हुआ है. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम बस में साथी क्रिकेटर्स के इस फिल्‍म के एक सीन पर वीडियो बनाया. वीडियो में चहल के अलावा नवदीप सैनी व अन्‍य क्रिकेटर्स को भी देखा जा सकता है. तेलगू फिल्‍म पुष्‍पा (Pushpa) जबसे रिलीज हुई है तभी से बड़ी संख्‍या में क्रिकेटर्स और फैन्‍स इसके गानों और सीन पर वीडियो बना चुके हैं. तेलगू के साथ-साथ हिन्‍दी में भी फिल्‍म रिलीज हुई थी, जिसे फैन्‍स ने काफी पसंद किया.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस फिल्‍म के डायलोग “पुष्‍पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझी क्‍या. फायर है मैं.”पर वीडियो बनाया. चहल व अन्‍य क्रिकेटर्स ने ठीक उसी तर्ज पर हाथ को ठोडी के नीचे से निकाला जैसे फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभा रहे अभिनेता अल्‍लू-अर्जुन करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

TRENDING NOW