×

IND vs WI: सीरीज से पहले 'कोरोना का कहर', अब एक और खिलाड़ी ODI टीम से जुड़ा!

India vs West Indies, भारत-वेस्टइंडीज की टीमें 6-11 फरवरी के बीच वनडे सीरीज खेलेंगी, जिससे पहले टीम इंडिया पर कोरोना की मार पड़ी है. अब बोर्ड ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को वनडे टीम में शामिल कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 4, 2022 10:37 AM IST

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलनी है, जिससे पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाद अब अक्षर पटेल (Axar Patel) भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिससे भारत की परेशानी बढ़ चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ घंटों पहले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को वनडे टीम में शामिल किया था, जिसके बाद अब और खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड में शामिल हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी टीम के साथ जोड़ा गया है. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

टी20 सीरीज में अक्षर पटेल

बता दें कि अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने से भारत की वनडे टीम पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें फिटनेस कारणों के चलते इस शृंखला का हिस्सा नहीं बनाया था, लेकिन गुजरात के इस लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज को टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. उम्मीद है कि पटेल टी20 सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

दो स्टेडियम में खेले जाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच सभी 6 मैच

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 6-11 फरवरी तक तीन मुकाबलों की वनडे शृंखला खेलेगी, जिसके सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जाएंगे. इसके बाद 16-20 फरवरी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में तीन मुकाबलों की टी20 शृंखला आयोजित होगी.

India vs West Indies Full Schedule:

वनडे सीरीज-

6 फरवरी- पहला वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

टी20 सीरीज-

16 फरवरी- पहला टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

18 फरवरी- दूसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

TRENDING NOW

20 फरवरी- तीसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)