×

भारत में जीत से महरूम रहा विंडीज, पोलार्ड नहीं मानते इसमें अपमान वाली बात, दी यह वजह

भारत ने पहले वनडे सीरीज में वेस्‍टइंडीज को 3-0 से मात दी. इसके बाद वनडे सीरीज के दौरान भी हमने मेहमानों को क्‍लीन स्‍वीप कर दिया. अब 24 फरवरी से हमें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 21, 2022 3:18 PM IST

भारत दौरे पर वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies) की जीत को छह मैचों में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. पहले वनडे सीरीज में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) एंड कंपनी को 3-0 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. इसके बाद टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने विंडीज को क्‍लीन स्‍वीप किया. कैरेबियन टीम के कप्‍तान पोलार्ड इस हार के बावजूद ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने टीम को कहा है कि भारत में इस एक भी जीत नसीब नहीं होने के बावजूद हमें अपमानित महसूस करने की जरूरत नहीं है.

टीम ने जुझारूपन दिखाया

तीसरे टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के बीच बनी साझेदारी ने बड़ा अंतर पैदा कर दिया. काफी मशक्‍कत के बावजूद टीम को 17 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कीरोन पोलार्ड ने कहा, ‘‘हां हम 3-0 से हार गये लेकिन खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया. मुझे नहीं लगता हमें अपमानित महसूस करना चाहिए. हम हार से खुश नहीं हैं. हम मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं.’’

वेस्टइंडीज के पास दूसरे टी20 मैच में जीत का बहुत अच्छा मौका था जब रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन ने आक्रामक अर्धशतक जमाये थे. भारत ने हालांकि भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से वापसी की और आठ रन से जीत दर्ज की.

शुरुआती 15 ओवर उम्‍मीद के मुताबिक हुआ प्रदर्शन

पोलार्ड ने कहा, ‘‘इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत और हार के बीच के मामूली अंतर का पता चलता है. इससे गेंदबाजी या बल्लेबाजी में गलतियों के अंतर का पता चलता है. आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना ऐसा क्षेत्र हैं जिस पर हमें काम करने की जरूरत है. जहां तक पहले 15 ओवर की बात है तो हमें लगता है कि हम जैसा चाहते थे वैसा प्रदर्शन किया. ’’

निकोलस पूरन ने दिखाया कमाल

वेस्टइंडीज के लिये सबसे सकारात्मक पहलू विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की फॉर्म में वापसी रही जिन्होंने तीन अर्धशतक जमाये तथा 61.33 की औसत से 184 रन बनाये. पोलार्ड ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छी श्रृंखला रही. खिलाड़ियों ने जिम्मा संभाला. हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं और चीजों के व्यवस्थित होने में थोड़ा समय लगेगा. निकोलस ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. उसने निरंतरता दिखायी. वह युवा खिलाड़ी और हम चाहते हैं कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे. वह अब भी सीख रहा है. ’’

TRENDING NOW

विंडीज के कप्तान ने मुंबई इंडियन्स के अपने साथी सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की. पोलार्ड ने कहा, ‘‘सूर्य विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. मुझे उसके साथ मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है. वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सभी बल्लेबाज उससे सीख ले सकते हैं.’’