This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Jasprit Bumrah ने टेस्ट में पूरे किए 100 विकेट, वीरेंद्र सहवाग ने Video शेयर कर किया मजेदार कमेंट
Jasprit Bumrah के लंच के बाद स्पेल की वीरेंद्र सहवाग के अलावा शेन वॉर्न ने भी तारीफ की.
Written by India.com Staff
Last Published on - September 6, 2021 8:44 PM IST

Jasprit Bumrah Completes 100 Wickets in Test: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट में 100 विकेट अपने पूरे कर लिए हैं. ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो मैच के पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह विकटों का शतक लगाने वाले एलीट ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं.
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पांचवें दिन ओली पॉप को अपना 100वां शिकार बनाया. दो रन बनाकर खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज बुमराह की यॉर्कर को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इसके बाद अगले ओवर में बुमराह ने नए बल्लेबाज जोनी बेयरस्टो को भी चलता किया. ठीक पहले वाले अंदाज में ही भारतीय गेंदबाज ने बेयरस्टा को बोल्ड किया.
लंच के बाद का बुमराह का स्पेल बेहद शानदार रहा. उन्होंने छह ओवर डाले जिसमें तीन मेडन थे. इस दौरान उन्होंने छह रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. शेन वॉर्न ने जसप्रीत बुमराह के खेल की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, “जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सलाम. उनका 6-3-6-2 वाला स्पेल बेहद शानदार था. इस गर्मियों का सबसे अच्छा स्पेल ये ही है. इस फ्लैट विकेट पर उनका क्लास किसी भी अन्य तेज गेंदबाज के मुकाबले अविश्वसनीय रहा.”
Take a bow @Jaspritbumrah93 ! That spell of 6.3.6.2 was outstanding and the spell of the summer so far. A class above any other fast bowler in this test match on a flat wicket ! Outstanding @SkyCricket 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 6, 2021
Stump Tod… Bumrah is a beast.
Kya spell hai… Terrific
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 6, 2021
TRENDING NOW
वीरेंद्र सहवाग ने बुमराह के विकेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये स्टंप तोड़ प्रदर्शन है.”