×

India vs Sri Lanka: BCCI की दरियादिली से श्रीलंका क्रिकेट हुआ मालामाल, SLC अध्‍यक्ष ने बताई वजह

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 8, 2021 1:40 PM IST

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान पहले केवल तीन मैच खेला जाना ही प्रस्‍वावित था. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अनुरोध पर बीसीसीआई (BCCI) छह मैच खेलने पर राजी हो गया. जिससे मेजबान बोर्ड को 12 मिलियन यूएस डॉलर का फायदा हुआ. ये जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के अध्‍यक्ष शमी सिल्‍वा (Shammi Silva) ने दी है.

शमी सिल्‍वा ने बताया कि बीसीसीआई ने उनके आग्रह को स्‍वीकार कर लिया. उन्‍होंने डेली न्‍यूज से कहा,   “बीसीसीआई की वजह से हम अतिरिक्‍त छह मिलियन यूएस डॉलर कमा पाने में सफल रहे. बीसीसीआई से हमारी मैचों की संख्‍या बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई और वो मान गए. हमें अब इससे कुल मिलाकर 12 मिलियन डॉलर की कमाई होने वाली है”

शमी सिल्‍वा ने कहा, “एसएलसी इस वजह से बड़ी राशि कमा पाने में सफल रहेगा. जिसकी मदद से हम स्‍पोर्ट्स मिनिस्‍टर उमल राजपक्षे की उस योजना को साकार कर पाएंगे जिसमें खेलों के माध्‍यम से एक अच्‍छी अर्थव्‍यवस्‍था तैयार हो सके.”

उन्‍होने कहा, “कोरोना वायरस के चलते पहले से तय बहुत सारी सीरीज नहीं हो पाई हैं. फिर भी हमने अपने क्रिकेटर्स की सैलरी में कटौती नहीं की है. उनको मिलने वाली किसी भी प्रकार की सुविधा भी वापस नहीं ली गई है.”

India vs Sri Lanka, ODI Series Schedule

दिन टीम स्‍थान समय
13 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे
16 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे
18 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो दोपहर ढ़ाई बजे

India vs Sri Lanka, T20I Series Schedule

TRENDING NOW

दिन टीम समय
21 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे
23 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे
25 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो शाम सात बजे