×

INDW vs AUSW: मिताली राज ने उठाया Pink Ball से प्रैक्टिस नहीं कर पाने का मुद्दा, बोलीं- हमनें केवल शाम को...

INDW vs AUSW: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच डे-नाइट टेस्‍ट गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 29, 2021 10:22 PM IST

India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्‍ट्रे‍लिया की महिला टीमों के बीच गुरुवार से एकमात्र डे-नाइट टेस्‍ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. यह पहला मौका होगा जब भारतीय महिला टीम पिंक बॉल से टेस्‍ट मैच खेलेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय कप्‍तान मिताली राज ने पिंक बॉल से पर्याप्‍त प्रैक्टिस नहीं कर पाने का मुद्दा उठाया. भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से मैच शुरू होगा. इस मैच को  Sony Liv App और फैनकोड एप के माध्‍यम से देखा जा सकता है. ऑस्‍ट्रेलिया के समय के अनुसार दोपहर ढ़ाई बजे से मैच शुरू होगा.

मिताली राज ने सवांददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “अभ्यास करने का मैका मिल जाता तो अच्छा रहता. हमने कल पहली बार गुलाबी गेंद के साथ एक अभ्यास सत्र में भाग लिया. हर किसी के लिए यह नया अनुभव था, क्योंकि हम इस गेंद को खेलने के लिए इतने अभ्यस्त नहीं हैं.”

India Women vs Australia Women: मिताली राज ने कहा, “भारत में लगाए गए कैम्‍प में हम वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे थे, इसलिए हमारा ध्यान सफेद गेंद से अभ्यास करने पर केंद्रित था. साथ ही हमने दूधिया रोशनी में कुछ मुकाबले भी खेले ताकि हम डे-नाइट टेस्ट और वनडे सीरीज के एक डे-नाइट मैच के लिए खुद को तैयार कर सकें.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट इस साल भारतीय महिला टीम का दूसरा टेस्ट मैच है. उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद से खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ किया था. उन सीरीज की तरह इस मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में भी टीमों को टेस्ट मैच जीतने पर चार और ड्रॉ करवाने पर दो-दो अंक मिलेंगे, वहीं हर वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने पर उन्हें दो अंक दिए जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच सात सालों के लंबे अंतराल के बाद आया था. और तो और घरेलू क्रिकेट में भी 2018-19 सीजन के बाद से महिलाओं के लिए केवल वनडे और टी20 मैचों का आयोजन हुआ है.

India Women vs Australia Women: 11 टेस्ट कैप के साथ राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इन दोनों ने ने घरेलू स्तर पर महिलाओं के लिए बहु दिवसीय टूनार्मेंटों को फिर से शुरू करने पर जोर दिया है. मिताली ने कहा,अगर हम चाहते हैं कि महिला टीम इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करें, तो हमें घरेलू स्तर पर उन्हें लंबे प्रारूप खेलने का अनुभव कराना होगा. अगर इसी तरह टेस्ट मैचों का आयोजन लगातार अंतराल पर होता है तो शायद घरेलू क्रिकेट में भी बहु-दिवसीय टूनार्मेंट का आयोजन शुरू होगा.

गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास का अभाव होने के बावजूद मिताली को अपनी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में काफी आत्मविश्वास है.

India Women vs Australia Women: राज ने कहा, घर पर टेस्ट खेलना भी काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे हमें फायदा होगा और लड़कियों को भी घर पर टेस्ट खेलने का अनुभव मिलेगा. मौजूदा टीम की अधिकांश लड़कियों ने विदेश में टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए घर पर एक टेस्ट खेलना अच्छा होगा.

TRENDING NOW

राज का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर टेस्ट मैच का आयोजन इस फॉर्मैट में भारत के भविष्य के लिए उत्साहजनक संकेत है. साथ ही उन्होंने भविष्य में घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच के आयोजन का स्वागत किया.