×

Murali Vijay ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने नाम लिया वापस, लंबे समय से क्‍यों बनाई हुई है क्रिकेट से दूरी ?

Murali Vijay मौजूदा वक्‍त भारतीय टीम से बाहर हैं। वो आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से खेलते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 15, 2021 4:07 PM IST

Murali vijay opt out of TNPL Season-5: भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. मुरली विजय ने निजी कारणों से टीएनपीएल के पांचवें सीजन में खेलने से इनकार कर दिया है.

टीमएनपीएल का पांचवां सीजन 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. मुरली विजय (Murali Vijay) रूबी त्रिची वॉरियर्स फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा हैं. मुरली विजय लंबे समय से प्रतिर्स्‍धी क्रिकेट से दूर हैं. बीते साल आईपीएल 2020 के बाद से वो मैदान पर क्रिकेट खेलने हुए नजर नहीं आए हैं.

विजय बीते साल सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी तमिलनाडु की तरफ से नहीं खेले थे. आईपीएल 2021 में वो वो मैदान पर एक्‍शन में नहीं नजर आए थे.

मरली विजय (Murali Vijay) के एक करीबी का कहना है कि कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल व बायो-बबल से बचने के लिए वो फिलहाल क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं.

TRENDING NOW

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नहीं खेलने के बावजूद राज्‍य क्रिकेट संघ (TNCA) को उम्‍मीद है कि वो जल्‍द ही प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे. “वो राज्‍य की टीम के अहम सदस्‍य हैं. हमें उम्‍मीद हैं कि वो इस साल घरेलू सीजन में जरूर वापसी करेंगे.”