×

Indian Premier League 2021: आईपीएल के चलते Pakistan की फजीहत, UAE ने किया मेजबानी से साफ इनकार

IPL 2021: UAE 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शेष मैचों की मेजबानी करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 25, 2021 8:57 PM IST

Indian Premier League 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वजह से पाकिस्तान को मुसीबत उठानी पड़ रही है. आईपीएल के आयोजन के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज की मेजबानी से साफ मना कर दिया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की एकदिवसीय शृंखला खेलनी है. यएई के इनकार के बाद अब इसे श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया है.

दरअसल यूएई 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शेष मैचों की मेजबानी करेगा और ओमान के साथ अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी भी करेगा. ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज की मेजबानी को लेकर अनिच्छा जताई है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने क्रिकबज के हवाले से कहा, “हां, हम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेंगे.”

पाकिस्तान 27 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करेग. इस दौरान पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज में पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी, जिसे संभवत: 1 से 5 सितंबर के बीच हंबनटोटा में खेला जाएगा.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में जब बहाल होगी, तो 19 सितंबर को दुबई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. टूर्नामेंट के बहाल होने पर 27 दिनों में 31 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें से सात दिन दो मुकाबले होंगे (पांच दिन भारत में दो मुकाबले हुए थे)।

मुंबई और सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के बाद अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मई में टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.

TRENDING NOW

दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में आठ मुकाबले होंगे. 7 दिन दो मुकाबले (डबल हेडर) होंगे, जिसमें से पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से और दूसरा शाम सात बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. अंतिम लीग मैच बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्तूबर को होगा.