×

IPL 2021, DC vs KKR: सांसे थाम देने वाले मैच में राहुल त्रिपाठी ने दिलाई कोलकाता को जीत, फाइनल में चेन्‍नई से होगी भिड़ंत

कोलकाता के चार बल्‍लेबाज इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन शून्‍य पर आउट हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 13, 2021 11:32 PM IST

IPL 2021, DC vs KKR: सांसे थाम देने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे क्‍वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जीत के नायक राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) रहे, जिन्‍होंने चार क्रिकेटर्स के शून्‍य पर आउट हो जाने के बावजूद आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्‍का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अब फाइनल 15 अक्‍टूबर को कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान एक समय में आसान जीत दर्ज करने के कागार पर नजर आ रही कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्‍ली ने नाकों तले चने जबवा दिए।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया.  लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद शानदार रही. वेंकटेश अय्यर और शुबमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जिस पिच पर दिल्‍ली के धुरंधर रन बनाने के लिए जूझ रहे थे वहां कोलकाता के सलामी बल्‍लेबाजों ने बेहद आसानी से 74 गेंदों पर 96 रन की साझेदारी बना डाली.

वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए जबकि शुबमन गिल ने 46 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. नितीश राणा 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. यहां से कोलकाता के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने मैच का रुख बदल दिया.

दिल्‍ली पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए चार ओवर में 32 रन जोड़ लिए. 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे पृथ्‍वी को वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. मार्कस स्‍टोइनिस ने 23 गेंद खेली और वो 18 रन ही बना पाए. इसी तरह शिखर धवन भी इस धीमी पिच पर रन बनाने के लिए जूझते रहे. उन्‍होंने 39 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए. 15वें ओवर की पहली गेंद पर रनों की रफ्तार बढ़ाने के दबाव में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शाकिब अल हसन को कैच दे बैठे.

TRENDING NOW

श्रेयस अय्यर के साथ भी धवन वाली स्थिति ही दिखी. वो चौके-छक्‍के लगाने के लिए उलटे-सीधे बल्‍ले घुमाते हुए दिखे. पारी की अंतिम गेंद पर वो छक्‍का लगा पाने में सफल रहे. उन्‍होंने 27 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. कप्‍तान रिषभ पंत छह गेंद पर छह रन ही बना पाए. इसके अलावा जीवनदान मिलने के बावजूद शिमरोन हेटमायर दो छक्‍कों की मदद से 10 गेंदों पर 17 रन ही बना पाए.