×

IPL 2021 Final: रुतुराज-डु प्‍लेसिस ने रचा इतिहास, विराट-डीविलयर्स के क्‍लब में हुए शामिल

IPL 2021 Final: रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में 635 और फॉफ डु पलेसिस के बल्‍ले से 633 रन आए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 15, 2021 10:25 PM IST

आईपीएल 2021 के खिताबी मैच में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फॉफ डु प्‍लेसिस ने एक बडा कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्‍होंने आज वो काम किया जो एक वक्‍त में बैंगलोर के लिए विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स कर चुके हैं.

आज रुतुराज गायकवाड़ ने मैच में 27 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वो केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्‍जा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, फॉफ डु प्‍लेसिस ने भी टीम के लिए 59 गेंदों पर 86 रन जोड़े. दोनों की शानदार पारियों के दम पर चेन्‍नई की टीम ने आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्‍नई के समक्ष निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए.

इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने 635 रन बनाए जबकि डु पलेसिस के बल्‍ले से 633 रन आए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में 600 से ज्‍यादा रन बनाने में सफल रहे.

TRENDING NOW

इससे पहले दो बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ऐसा कर चुकी है. आईपीएल 2013 में बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 634 और क्रिस गेल ने 708 रन बनाए थे. इसके बाद 2016 में विराट कोहली ने एक आईपीएल सीजन के दौरान सर्वाधिक 973 रन बनाए थे. इसी सीजन में एबी डीविलियर्स 687 रन अपने नाम किए थे.